झांसी जिले का बिजौली गांव, जहां लगभग ढाई सौ घर हैं लेकिन हैन्डपम्प केवल एक है। लोग कैसे पानी भरें? कहां पानी भरनें जायें? जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ए. पी. यादव का कहना है कि राजगढ़ एरिया में वाटर लेबल कम है तो वहां हैन्डपम्प सफल नहीं हो पाते हैं। शासन की तरफ से पेयजल योजना के तहत टेंडर पास हो जायेगा तो जल्दी काम शुरू होगा।
मीना का कहना है कि पानी की बहुत समस्या है बच्चे समय से नहा नहीं पातें हैं और न समय से स्कूल जा पाते हैं। रानी का कहना है कि अभी तो हैन्डपम्प से पानी निकलता है किन्तु गर्मी में एक बूंद भी पानी नहीं निकलता है। जिससे बहुत समस्या होती है। बहुत दूर-दूर से पानी लेने जाते है और पैसे में भी खरीदते है। सुशीला ने बताया कि यहां लोग प्यासे मर रहे है। अधिकारी पांच साल और दस साल में पानी की व्यवस्था करने को कहते है। सुनील का कहना है कि विधायक कहते है पानी की व्यवस्था करेगें, किन्तु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जल विभाग, एसडीएम सब जगह गये हैं। वो कहते है हो जायेगा, हो जायेगा। किन्तु करता कोई नहीं है।
रिपोर्टर- सफीना
Published on Jan 30, 2018