खबर लहरिया ताजा खबरें ‘हो जाएं बातें खरी-खरी’

‘हो जाएं बातें खरी-खरी’

अनुराधा

अनुराधा

‘अभी मुझे काम करते हुए करीब डेढ़ साल हुए हैं। रेडियो बुंदेलखंड से ही मैंने करियर शुरू किया। रेडियो बुंदेलखंड के सबसे चर्चित कार्यक्रम ‘हो जाएं बातें खरी-खरी’ की रिकार्डिंग गांव-गांव जाकर मैं ही करती हूं।’ मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में ओर्छा में काम कर रही अनुराधा मध्य प्रदेश के जिजोरा गांव से हैं।
हम कुछ मुद्दे लेकर जाते हैं, उन पर वहां की औरतों से चर्चा करते हैं। मध्य प्रदेश के सपरियन गांव में हमने औरतों के खानपान से जुड़े एक मुद्दे पर खबर की थी। हमने पूछा कि अच्छा बताओ खाना बनाता कौन है? जवाब, औरतें या लड़कियां। दूसरा सवाल पहले खाता कौन है? मर्द। औरतें कब खाती हैं? पुरुषों के बाद। क्या खाती हैं? जो बच जाए। सवाल जवाब के बाद लोगों को सोचने के लिए कहा, क्या यह ठीक है? औरतें बनाएं, जि़म्मेदारी उठाएं। और खाने में पीछे रह जाएं। कार्यक्रम में उठाए गए सवाल पर फिर बहस छिड़ती है।