उत्तर प्रदेश। देश भर में प्याज़ के दाम ने तहलका मचा दिया है। हर व्यक्ति के जुबान से प्याज़ के बढ़ते दामों की गाथा सुनने को मिलता है। जहंा बीस रुपय किलो प्याज़ की बिक्री थी वहांे आज अस्सी से सौ रुपय के बीच बिक रहा है। प्याज़ की इस महंगाई से बेचने और खरीदने वाले दोनों का नुकसान हो रहा है।
वाराणसी के पाण्डेयपुर, आशापुर, जक्खिनि इलाकों के सब्जी व्यापारियों का कहना है कि प्याज़ इतना महंगा हो गया है कि हम लोग बेचने के लिए भी नहीं ला रहे हंै। अगर लाते भी हैं तो जल्दी बिकता नहीं है। इस साल हमारा बहुत घाटा लगा है।
प्याज़ खरीद रहे विक्रम ने कहा कि हम लोगांे को तो लगता है अब हम प्याज़ खाना ही छोड़ देंगे।
सरकार मंहगाई पर महंगाई बढ़ाए जा रही है। 25 अक्टूबर को केंद्र खाद्य मंत्रालय के मंत्री के.वी. थौमस ने कहा कि आने वाले दस दिनों में दाम गिरने की संभावना है।
हिला दिया प्याज़ के दामों ने
पिछला लेख