अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की लगी तस्वीर पर विवाद गहरा गया है।
जिसके लिए गठित हिंदू युवा वाहिनी ने तस्वीर हटाने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया है।
हिंदू युवा वाहिनी के उपाध्यक्ष आदित्य पांडे का कहना है कि अगर जिन्ना की तस्वीर को दो दिनों के अंदर नहीं हटाया गया तो वो लोग बलपूर्वक तस्वीर को हटा देंगे। अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने विश्वविद्यालय प्रशासन को खत लिखकर पूछा था कि आखिर छात्र संघ के दफ्तर में जिन्ना की तस्वीर क्यों लगी है।
लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने सफाई दी थी कि जिन्ना विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्यों में से एक थे, और उनकी तस्वीर वर्षों से टंगी हुई है।