खबर लहरिया मनोरंजन हिंदू ने कुरान के लिए ठुकराए एक करोड़

हिंदू ने कुरान के लिए ठुकराए एक करोड़

(फोटो साभार-हिन्दी  न्यूज़)

(फोटो साभार-हिन्दी न्यूज़)

पंजाब, कपूरथला, मोहब्बतनगर। देश में फैल रही हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई के लिए ये किसी मिसाल से कम नहीं है कि कोई हिंदू कुरान शरीफ को कितना संभाल कर रख रहा है। करोड़ों की दौलत पर भी उसे किसी को नहीं दिया।
पंजाब के मोहब्बत नगर के रहने वाले संजीव कुमार सूद ने ऐसा काम किया है जिससे हर मुस्लिम को उनसे मोहब्बत हो जाएगी। संजीव के पास एक माचिस की डिबिया के जितना बड़ा कुरान है जिसमें 358 पन्ने हैं और इसमें आठ आयतें लिखी हुई हैं। संजीव बताते हैं कि इस कुरान को लेने के लिए दुबई से कुछ लोग आए थे। एक करोड़ रुपए में इस कुरान को मांग  रहे थे लेकिन हमने इस कुरान को देने से साफ मना कर दिया।
संजीव के घर में यह कुरान उनके दादा के ज़माने से रखा हुआ है। इस कुरान को वे हरे कपड़े में लपेटकर रखे हुए हैं। संजीव का कहना है कि यह कुरान पंजाब के कपूरथला रियासत के किसी वज़ीर ने उनके दादाजी को दिया था। पहले यह एक लोहे के बाॅक्स में था और ऊपर से एक लेंस लगा हुआ था लेकिन किसी वजह से वह लेंस टूट गया है। उनके दादा के ज़माने से ही इसे संभाल कर तिजोरी में रखा गया है।