प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करने के लिए मशहूर हास्य–कलाकार श्याम रंगीला का मोदी की नकल करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। श्याम का आरोप है कि स्टार प्लस ने चैनल के कार्यक्रम ‘द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज’ के लिए रिकॉर्ड किए गए उनके अभिनय को प्रसारित करने से मना कर दिया है।
एक अख़बार से बात करते हुए रंगीला ने कहा, ‘मुख्य किरदार रिकॉर्ड करने के लगभग एक महीने बाद मुझे इस कार्यक्रम की प्रोडक्शन टीम से नया किरदार शूट करने के लिए फ़ोन आया क्योंकि चैनल ने मोदी और राहुल गांधी की नकल करने वाले किरदार को प्रसारित न करने का निर्णय ले लिया था। चैनल की ओर से मुझसे कहा गया कि आप राहुल गांधी की नकल कर सकते हैं नरेंद्र मोदी की नहीं।
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद श्याम के इस किरदार का वीडियो एक कंपनी द्वारा किये गये क़ानूनी दावे के बाद यू–ट्यूब से हटा दिया गया है।