यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान महाराजगंज की रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी डी पी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था कि हार्वर्ड कॉलेज से ज्यादा दम “हार्ड वर्क” यानी कड़ी मेहनत, में है। इसी बयान के जवाब में, हार्वर्ड कॉलेज के छात्र प्रतीक कंवल ने पीएम मोदी को एक खुला पत्र लिखकर उनके बयान पर ऐतराज जताया है।
प्रतीक कंवल ने अपने पत्र में लिखा कि अर्थशास्त्रियों और दुनिया के विश्वसनीय अकादमिक संस्थानों का मजाक उड़ाने से भारत को कोई फायदा नहीं होगा। प्रतीक ने अपने पत्र में लिखा कि भारत विविधताओं वाला देश है जिसके विकास के लिए अलग दृष्टिकोण पेश करने वाले लोगों की जरूरत है। और ऐसी टिप्पणियां उनके जैसे भारतीयों को भारत से दूर करेंगी जो विदेश में पढ़ाई के बाद अपने देश में लौटना चाहते हैं।
बता दें की मोदी के इस हमले को भारत रत्न और नोबेल विजेता हार्वर्ड अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन से जोड़ा गया था क्योंकि सेन ने कहा था कि इन दिनों फैसले रिजर्व बैंक नहीं बल्कि मोदी ले रहे हैं। और ये भी जान ले की हार्वर्ड कॉलेज दुनिया के सबसे प्रमुख विश्विद्यालयों में से एक माना जाता है।