जिला वाराणसी के चोलापुर के बाजार में खुले में रखे ट्रांसफार्मर हादसों कोप दावत दे रहे हैं। जी हां दस साल से रखा ट्रांसफार्मर आम जनमानस पर कभी भी भारी पड़ सकता है। बार-बार समस्या उठाने के बावजूद विभाग के अफसरों ने मौन साध रखा है।
जलालुद्दीन का कहना है कि ट्रांसफार्मर में जाली लगवा दें तो अच्छा रहेगा। सलीम ने बताया कि यहां कालेज है बच्चें आते रहते हैं तो खुले ट्रांसफार्मरल से खतरा बना रहता है। मेवालाल गुप्ता का कहना है कि रास्ते में पन्द्रह बीस बार बिजली कि तार गिर चुकी है लेकिन कोई घटना नहीं हुई है। डीएम आ रहे हैं, जा रहे हैं लेकिन कोई सुनता नहीं है। निजामुद्दीन अंसारी का कहना है कि हमारे दुकान के ऊपर तार गिर जाते हैं तो डर लगता है।
अधिशासी अभियंता चन्द्रशेखर कुमार का कहना है कि जल्द ही इस समस्या पर ध्यान दिया जायेगा।
रिपोर्टर- सुशीला
Uploaded on Apr 12, 2018