उत्तर प्रदेश। यहां काम करने वाली एक निजी संस्था, सहज ने यू.पी. के मुख्य निर्वाचन अफसर से आने वाले महीनों में सात हजार गांवों में लोगों को उनका निर्वाचन फोटो पहचान पत्र दिलवाने की बात की है।
सहज संस्था के अध्यक्ष नीरज चंद्रा ने कहा कि चौबीस जिलों में अभी उनका काम चल रहा है जहां वे लोगों को जन्म, मृत्यु और जाति के प्रमाणपत्र दिलाते हैं। अब इसमें निर्वाचन पहचान पत्र दिलवाने की सुविधा जोड़ने की बात हो रही है। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डाल पायेंगे। सहज के कार्यकर्ता लोगों से उनकी फोटो और जानकारी लेंगे और उनके कार्ड बनवायेंगे।