- 15 अक्टूबर 1984 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में जन्मी स्वाति मालीवाल आज महिला आयोग की अध्यक्ष हैं।
- इनकी 12वीं की पढ़ाई नॉएडा स्थित आर्मी इंटरनेशनल स्कूल से हुई। उनके पिता आर्मी अफसर और माता स्कूल टीचर हैं।
- स्वाति को समाजसेवा करनी थी इसलिए उन्होंने अच्छी तनख्वाह और अच्छा पद न देखते हुए, 21 साल की उम्र में ही परिवर्तन नाम के एक गैर सरकारी संगठन में काम करना शुरू किया।
- इसके बाद उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और उन पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ काम किया। साथ ही इन्होने भ्रष्टाचार के विरोध में किये गये अन्ना हजारे के आन्दोलन में मुख्य भूमिका निभाई।
- स्वाति ने महिला आयोग का पद ग्रहण करने से पूर्व, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के सलाहकार के रूप में काम किया। इस दौरान उन्होंने ‘जनता संवाद’ नामक एक विशेष विभाग को देखती थीं।