न्यूज चैनल एनडीटीवी को जल्दी ही स्पाइसजेट के मालिक अजय सिंह खरीदने जा रहे हैं।
एक अंग्रेजी अख़बार की खबर के अनुसार, अजय सिंह ने चैनल में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है, जिसके बाद राधिका और प्रणय रॉय का शेयर अब घटकर के 20 फीसदी रह जाएंगे। डील के अनुसार अजय सिंह के पास चैनल के संपादकीय अधिकार भी रहेंगे।
अख़बार की जानकारी के अनुसार, यह डील 600 करोड़ रुपये में हुई है। कंपनी के 400 करोड़ के कर्ज को भी डील में शामिल किया गया है। डील से रॉय दंपती को 100 करोड़ रुपये भी मिलेंगे।
हालांकि स्पाइसजेट के अधिकारी ने इस तरह की डील का खंडन किया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो एनडीटीवी के को–फाउंडर और एक्जीक्यूटिव को–चेयरपर्सन प्रणय रॉय के खिलाफ जांच कर रहा है। सीबीआई ने इससे पहले दिल्ली और देहरादून की 4 जगहों पर छापेमारी भी की थी। उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि प्रणय तथा राधिका रॉय ने प्राइवेट कंपनी व दूसरों ने कथित तौर पर बैंकों से धांधली की है।
अंग्रेजी अखबार ने चैनल के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उक्त अधिकारी ने मीडिया में चल रही खबरों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है।
स्पाइसजेट के मालिक अजय सिंह ने एनडीटीवी के मालिकाना हक ख़रीदे
पिछला लेख