कोथरूड क्षेत्र के एमआईटी विश्वशांति गुरुकुल स्कूल की तरफ से जारी निर्देशों में छात्राओं को हर दिन अपनी सलवार के अंदर सफेद या मटमैले रंग का ही अंत: वस्त्र (इनर वियर) पहनकर परिसर में आने का फरमान जारी किया गया है।
पुणे के एक निजी स्कूल की तरफ से अनुशासन बनाने के नाम पर जारी किए गए निर्देश विवादों का केंद्र बन गए हैं।
यही नहीं, छात्र-छात्राओं को दी गई स्कूल डायरी में दर्ज निर्देशों में स्कूल ने छात्रों को टाइम टेबल में मूत्रालय का इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए हैं। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से इस संबंध में एक शपथपत्र भी देने को कहा है।
अभिभावकों की तरफ से मिली शिकायत पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक दिनकर तेमकार ने पुणे नगर निगम को जांच के आदेश दिए हैं, जिस पर निगम के शिक्षा बोर्ड ने दो अधिकारियों की जांच समिति गठित कर दी है।
उधर, स्कूल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व ट्रस्टी सुचित्रा कारद-नागरे ने इन निर्देशों को सही बताते हुए परिसर में छात्रों की सुरक्षा व अनुशासन के लिए आवश्यक करार दिया है।