देश और दुनिया भर में सोशल मीडिया पर लोगों को इस हद तक परेशान किया जाने लगा है कि उसके लिए एक नया शब्द भी है, जो रोज़ की भाषा में शामिल हो गया है, ‘ट्रोल’ के नाम से। ऐसे ही परेशान किया गया 16 साल की अभिनेत्री ज़ाइरा वसीम को, जिन्होंने लोकप्रिय फिल्म दंगल में पहेलवान गीता के बचपन के रूप को इतनी खूबी से निभाया।
बात यहाँ से शुरू हुई जब ज़ाइरा जम्मू-कश्मीर के मुख्य मंत्री महबूबा मुफ़्ती से मिली और उन्होंने फोटो अपने फेसबुक पेज पर शेयर करी। लोग इससे उत्तेजित हो उठे और उनकी इस फोटो को कश्मीर के राजनीतिक मुद्दों से जोड़ने लग गए। हालांकि ये बता दे आपको की ज़ाइरा कश्मीर की ही रहने वाली हैं, और उनकी इस फिल्म से कश्मीर के नई नौजवान, और खासकर कि लडकियां, प्रेरित हुए हैं, सिर्फ पहलवानी के लिए ही नहीं, बल्कि अपने सपनो को पूरा करने के लिए।
ज़ाइरा के समर्थन में कई हस्तियाँ जुड़ गयी, आमिर खान से लेकर श्रध्दा कपूर तक, पर ज़ाइरा ने फेसबुक पर माफ़ी मांग ली।