सोफिया अशरफ एक संगीतकार और गायक है।
29 साल की रैप सिंगर सोफिया अशरफ तब चर्चा में आयीं जब उनके वायरल वीडियो ‘कोडाइकनाल वोंट’ को एक हफ्ते के अंदर करीब 18 लाख हिट मिल गए थे। सात साल पहले बुरक़ा रैपर के नाम से पहचानी जाने वाली सोफिया ने वीडियो के ज़रिए दिखाया कि कैसे तमिलनाडु के कोडाइकनाल में बड़ी कम्पनी यूनीलीवर की थर्मामीटर बनाने वाली फैक्ट्री से फैले शीशे और पारे के ज़हर से वहां के लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ा हैं।
सोफिया का वीडियो इतना वायरल हो गया कि ये कंपनी भी जवाब देने के लिए मजबूर हो गई थी।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के दो महीने बाद जब शशिकला को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद को संभालने की चर्चा चल रही थी तब सोफिया का एक रैप वीडियो शशिकला के सीएम बनने के विरोध में बना और ये गाना भी इंटरनेट पर वायरल हो गया। इसका नाम था ‘माइ वोट इज़ नॉट फ़ॉर यू’ (मेरा वोट आपके लिए नहीं है)
अशरफ ने इसके सम्बन्ध में मीडिया से कहा, “तमिलनाडु में डराने की संस्कृति बन रही है। असहमति के लिए कोई जगह नहीं है। आप सड़क पर विरोध करेंगे तो गिरफ़्तार कर लिए जाएंगे, सोशल मीडिया पर किसी के ख़िलाफ़ कुछ कहेंगे तो आप पर मानहानि का मुक़दमा कर दिया जाएगा। इसके ख़िलाफ़ मैंने अपना विरोध दर्ज किया है।”