लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पैतृक गांव सैफई में अब एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। 3 अगस्त को मुख्यमंत्री ने दो सौ साठ करोड़ रुपए स्टेडियम के लिए जारी किए। यह इतना बड़ा होगा कि इसमें चालीस हज़ार लोग एक साथ बैठकर मैच देख सकेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरना चाहिए। खेल की पिच, दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था, वी.आई.पी. और वी.वी.आई.पी. मेहमानों के लिए खास जगह और मीडिया गैलरी इसमें बनेगी। इससे पहले कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम ही प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता था।
सैफई में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
पिछला लेख
अब कोई भी खरीदे दलितों की ज़मीन
अगला लेख