सतना के जिला अस्पताल में सेवा संकल्प संस्था मरीजों और उनके सगे रिश्तेदारों को मात्र पांच रूपये का कूपन देकर अच्छा भोजन देने का काम कर रही है। 2010 से शुरू ये संस्था सामाजिक संगठन और जनता के सहयोग से चल रही है।
सेवा संकल्प संस्था की प्रबन्धक रंजना मिश्रा का कहना है कि कुछ लोग शादी, जन्मदिन और पूण्यतिथि के अवसर पर यहां पर सहयोग राशि देतें हैं और रसीद कटवाकर पैसा जमा करते है और गरीबों को अपनी तरफ से भोजन कराने को कहते हैं। अस्पताल में मरीजों के लिए खिचड़ी और ठंडी में कम्बल की व्यवस्था है। प्रबन्धक अनिल कुमार अग्रवाल का कहना है कि स्वच्छ भारत की एक कल्पना है। यहां मरीजों की सेवा करे और अपना खाना बनायें खायें। सेवादार गिरीश अग्रवाल का कहना है कि गरीब लोग बनाते-खाते थे तब हमने लोगों की मदद से इसे खोला है। सेवादार सुनीता ने बताया कि मैं 2010 से यहां काम कर रही हूं, यहां काम करने में बहुत अच्छा लगता है। रसोइया कमला और गीता का कहना है कि हमको लोगों को खाना बनाकर खिलानें में अच्छा लगता है, हम यहां सभी काम करते हैं।
रिपोर्टर- रीता और आभा