सीबीएसई बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा 28 मई हो चुकी है। साल 2017 की नतीजों में नोएडा स्कूल की छात्रा रक्षा गोपाल ने टॉप किया है। उन्होंने 99.6 फीसद अंक हासिल किए हैं।
वहीं, दूसरे नंबर पर 99.4 फीसद अंक के साथ चंडीगढ़ स्कूल की भूमि सावंत डे हैं और तीसरे नंबर पर चंडीगढ़ भवन विद्यालय के आदित्य जैन रहे। उन्होंने 99.2 फीसद अंक हासिल किए।
इस साल 95 फीसदी से 100 फीसदी के बीच नंबर पाने वालों का प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल 95 फीसदी से ज्यादा नंबर पाने वाले छात्रों की संख्या 9351 थी जबकि इस बार 10091 छात्रों को 95 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल हुए हैं।
सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में कई सालों से लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं। इसके अलावा बोर्ड के टॉपरों में भी लड़कियों की संख्या कहीं अधिक होती है। सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 82.29 रहा है वहीं प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत 79.27, केंद्रीय विद्यालयों का पास पर्सेंटेज 94.60 रहा है। सबसे ज्यादा प्रतिशत जवाहर नवोदय विद्यालयों का 95.73 फीसदी है।
बता दें कि इस बार परीक्षा के नतीजे में देरी होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन बोर्ड ने तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है।