भारतीय क्रिकेट नियंत्रण परिषद (बीसीसीआई) ने अपने सीनियर क्रिकेट टीम के नये कोच की तलाश फिर से शुरू कर दी है. पूर्व में हुए, रवि शास्त्री (टीम संचालक), संजय बनगर (बैटिंग कोच), बी. अरुन (बोलिंग कोच) और आर. श्रीधर (फ़ील्डिंग कोच) के अनुबंध, मार्च में खेले गये वर्ल्ड टी-20 कप के बाद समाप्त हो चुके हैं और अब कोच का पद फिर से खाली हो गया है.
बीसीसीआई वेबसाइट के अनुसार, इस पद के लिए आवेदन पत्र भेजने वाले को क्रिकेट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी होना अनिवार्य है. बीसीसीआई का कहना है कि ‘उम्मीदवार को हिंदी और अन्य क्षेत्रिये भाषाओँ का ज्ञान होना चाहिए .’ साथ ही, उम्मीदवार को क्रिकेट कोचिंग में, प्रथम-श्रेणी या अंतराष्ट्रीय अनुभव होना जरुरी है. जो उम्मीदवार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आई सी सी) के पूर्ण सदस्य देशों में आयोजित हुए कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं, उन्हें इस पद में आवेदन करने के लिए मदद भी मिल सकेगी. यह देश के स्थानीय कोच के लिए अच्छी खबर हो सकती है.