चेन्नई के सत्यम सिनेमाघरों ने महिलाओं के लिए मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन देने वाली मशीन को लगवाया है। यह मशीन महिलाओं के शौचालय में लगाई गई है। ये पहल हाल ही में रिलीज़हुई अक्षय कुमार फिल्म पैडमैन से प्रेरित है।
सत्यम सिनेमाघर भारत में कुल 52 थीएटर चलाता है, और इस पहल की शुरुआत उनके चेन्नई सिनेमा हॉल से की गई है।
पैडमैन फिल्म के बारे में पढ़े
क्यों बुंदेलखंड में आज भी माहवारी के दौरान महिलाएं कपड़ों का उपयोग करती हैं