पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग के अनुसार, विश्व में सिंगापुर का पासपोर्ट “सबसे शक्तिशाली” है और इसका वीजा-फ्री स्कोर 159 है, यानी सिंगापुर के पासपोर्ट को दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट माना गया है।
यह पहली बार है कि किसी एशियाई देश के पासपोर्ट को दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट माना गया है। इस सूची में पिछले साल की तुलना में तीन पायदान की छलांग लगाते हुए भारत 75वें स्थान पर है।
इस इंडेक्स में कहा गया है कि सिंगापुर के पासपोर्ट को 173 देशों में वीजा-फ्री एक्सेस मिला हुआ है। परागवे द्वारा सिंगापुर के पासपोर्टधारकों के लिए नियमों में ढील दिए जाने के बाद सिंगापुर नंबर 1 पर पहुंचा है। इंडेक्स में जर्मनी 158 स्कोर के साथ दूसरे और स्वीडन 157 के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर है।
इस रैंकिंग में संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों को जगह दी गई है। इस सूची में सालों से यूरोपीय देशों का दबदबा होता था और जर्मनी पिछले दो सालों से टॉप पर था।