इंडिया ओपन में ओलंपिक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन को हराने वाली पीवी सिंधू 14 अप्रैल को सिंगापुर ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में हार गईं।
वहीँ, पुरुष वर्ग में खेलते हुए बी साई प्रणीत और के श्रीकांत ने जानदार प्रदर्शन करके पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बनायी। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधू स्पेनिश खिलाड़ी मारिन से आसानी से 11-21, 15-21 से हार गयीं।
प्रणीत ने हालांकि एक घंटे 11 मिनट तक कड़ा संघर्ष किया और आखिर में वह थाईलैंड के तनोंगसाक सीनसोमबूनसुक को 15-21, 21-14, 21-19 से हराने में सफल रहे। उनका सामना अब कोरिया के ली डोंग कियुन से होगा। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले श्रीकांत ने आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के उप विजेता चीनी खिलाड़ी शी युक्वी को आसानी से 21-14, 21-16 से हराया। सेमीफाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका से होगा जिन्होंने टूर्नामेंट में शुरू में सौरभ वर्मा को हराया था।
मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को लु केई और हुआंग याकियोंग की तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी से 11-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा।