भारत सरकार के एक अध्ययन के अनुसार, दो प्रमुख बड़ी कंपनी पेप्सिको और कोका कोला के कोल्डड्रिंक में पांच अलग-अलग जहरीले तत्व पाए गए हैं। ये जहरीले तत्व व्यक्ति की जान भी ले सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) द्वारा किए गए अध्ययन में पाया गया कि ये जहरीले तत्व पांच कोल्डड्रिंक पेप्सी, कोका कोला, माउंटेन ड्यू, स्प्राइट और 7अप के PET (पॉलीथीन टेरिफ्थेलैट) बोतल के नमूनों से निकाले गए हैं।
माउंटेन ड्यू और 7अप जहां पेप्सिको का है, वहीं स्प्राइट कोका कोला कंपनी का है।
ये टेस्ट इसी साल फरवरी मार्च में कराये गए थे। इसमें पाया गया कि कमरे के तापमान पर भी ये खतरनाक तत्व प्लास्टिक की बोतलों से पिघलकर कोल्ड ड्रिंक्स में मिल जाते हैं।
यानी बच्चों के आने वाली लगभग सभी दवाओं में इन खतरनाक तत्वों के मिल जाने का खतरा जताया गया था।
डीटीएबी ने इस साल फरवरी मार्च में परीक्षण के लिए इन कोल्डड्रिंक के नमूने एकत्रित किए थे। उसके दिशा-निर्देशों के तहत ही स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कोलकाता स्थित ऑल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ (एआईआईएचपीएच) में परीक्षण किया गया था। एआईआईएचपीएच ने डीटीएबी को इस टेस्ट से जुड़े परिणाम सौंप दिए हैं।
सावधान! आपकी कोल्डड्रिंक में हो सकता है ‘जहर’
पिछला लेख