ओलिंपिक खेलों में दो बार पदक विजेता बने सुशील कुमार और रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं।
साक्षी ने न्यूजीलैंड की तायला तुअहिने फोर्ड को महिलाओं के स्वतंत्र लड़ने की प्रतियोगिता के 62 किग्रा वर्ग के एकतरफा फाइनल मुकाबले में 13-2 से करारी हार देकर स्वर्ण जीता।
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में तीन साल के बाद वापसी कर रहे सुशील ने 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में न्यूजीलैंड के आकाश खुल्लर को चित कर स्वर्ण हासिल किया। इस जीत के साथ सुशील ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार अंदाज में वापसी की है।
इससे पहले सुशील ने पहले बाउट में कनाडा के जसमीत सिंह फुल्का को शिकस्त दी थी। बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य और लंदन ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाले सुशील ने जीत के बाद अपने पदक को मातृभूमि और कोच के नाम किया।