केंद्र सरकार ने भगवा रंग के पासपोर्ट लाने के अपने फैसले को वापस ले लिया है।
साथ ही, केंद्र सरकार ने तय किया है कि पासपोर्ट के आखिरी पन्ने को नहीं छापने के फैसले पर भी व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी।
बता दें कि सरकार का विचार था कि वह 10वीं से कम पढ़े लिखे लोगों के लिए नारंगी रंग का पासपोर्ट लाएगी। इस पर सरकार का तर्क था कि इससे खाड़ी देशों में जाने वाले कम पढ़े लिखे लोगों को मदद मिलेगी।
इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत बाकी लोगों ने नारंगी रंग के पासपोर्ट का विरोध किया था। उनका कहना था कि इससे नागरिकों के साथ भेदभाव होगा। कम पढ़े लिखे लोग खुद को दूसरे दर्जे का महसूस करेंगे।
बताते चले कि अभी देश में कुल तीन रंग के पासपोर्ट जारी होते हैं। राजनयिकों को लाल, सरकारी अधिकारियों को सफेद पासपोर्ट और अन्य सभी लोगों को नीला पासपोर्ट जारी किया जाता है।