जिला झाँसी ब्लाक मऊरानीपुर। जी हाँ हम बात कर रहे है सड़क की रौशन साह का कहना है कि राइचुरा बांध से कैचुरा बांध तक रोज एक्सीड़ेन्ट होते रहते है।राम गोपाल टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि कीचड़ में बच्चो की ड्रेस गन्दी हो जाती है बच्चे गिर जाते है वापस घर लौट जाते है।यहाँ बहुत गंदगी रहती है इसकी वजह से जाम बहुत लगता है रोड बहुत ख़राब है।चुनाव हुए सरकार भी बदल गई लेकिन रोड नही बदली।
हरि सिंह ढाबा के मालिक ने बताया कि गंदगी का बहुत असर पड़ता है।खाने-पीने का सामान गंदा हो जायगा कौन खायगा ऐसा सामान इतनी बदबू आती है।
मुबीना सब्जी विक्रेता ने बताया कि गंदगी बहुत है आदमी रोज बीमार होते हैं हमने अधिकारी को अप्लिकेशन भी दिया कोई सुनवाई नहीं हुई।
पी.डब्ल्यू.डी के विजय वर्मा ने बताया कि सतत रोड़ योजना थी जिसका टेंडर औरैया जिले के ठेकेदार को पास हुआ है और इसमें से आपका मानकुंआ से गरौठा तक बन गई है गौठा चौराहे से लिंक होगा करीब 35 किलोमीटर एरिया बांकी है इसमें टाइम लगेगा क्यों कि नई सरकार ने अभी बजट नहीं दिया इस लिये काम रुका पड़ा है।
बाईलाइन-सफीना
04/09/2017 को प्रकाशित