जिला महोबा के जैतपुर ब्लाक के अजनर गांव में समय से सफाई न होने के कारण गांव की गलियाँ गन्दगी से भरी पड़ी है। स्कूल की सड़क भी गन्दगी से भरी पड़ी है। सरकार वैसे तो स्वच्छ भारत का नारा देती है। तो कहाँ चला गया स्वच्छ भारत जहां स्कूलों तक की सड़क साफ नहीं है।
राजू प्रसाद, देवेन्द्र और लेखराज का कहना है कि सफाई करने वाले सरकार से अठारह हजार वेतन पाते हैं तो अपना काम जिम्मेदारी से करना चाहिये। दो महीनें में एक बार सफाई करनें आते हैं तो यहां बहुत गन्दगी फैल जाती है। सड़को में कीचड़ हो जाता है जिससे बदबू आती है। राजबाई का कहना है कि प्रधान पूरे गांव में सफाई नहीं करता है अपने रास्ते और स्कूल बस में सफाई करता है।
सफाईकर्मी रमेश का कहना है कि हम सब जगह सफाई करनें जाते हैं।
प्रधान प्रतिनिधी बृजेन्द्र दिवेदी ने बताया कि तारीख के हिसाब से सफाई करनें को बता दिया है परन्तु तब भी सफाई कर्मी आठ घंटे तो क्या पांच घंटे भी ड्यूटी नहीं करते हैं।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय में कई चक्कर काटने के बाद भी जवाब नहीं मिल पाया है।
रिपोर्टर-श्यामकली
Published on Dec 6, 2017