जिला लखनऊ, ब्लाक काकोरी, गांव नटकुरी। नटकुरी गांव में काफी सालों से कोई सफाई कर्मी नहीं आता जिसकी वजह से गांव वालों ने कहा कि उन्हें काफी दिक्कत होती है।
रूपा बताती है कि उत्तर प्रदेश में एक हजार आबादी पर सफाई कर्मी नियुक्त होते है। लेकिन यहां पन्द्रह सौ की आबादी है हम यहां आठ साल से रह रहे है तब से यही हाल है हम खुद ही अपना-अपना दरवाजा साफ करते है। शुक्ला जी बताते है मेरी परचून की दुकान यहां 18 साल से है। आठ साल से यहां सफाई कर्मी नहीं आया जिससे हम लोगों को नाली खुद साफ करना पड़ता है। दिव्या ने कहा कि कई बार प्रधान से झगड़ा भी हुआ कि सफाई कर्मी की नियुक्ती करवा दो पर वो सुनते नहीं।
प्रधान रामलाल यादव ने बताया कई बार गांव वाले मुझसे आकर झगड़ा भी किये कि आप नियुक्ती नहीं करा रहे जिससे हमें परेशानी होती है। हमने उनसे कई बार कहा कि जब नियुक्ती होगी तब कराएगें। और अब नियुक्ती हम करवा चुके है। वो एक जुलाई से सफाई करना शुरू कर देगें।
सफाई कर्मी के ना आने की वजह से गांव गन्दा
पिछला लेख