सऊदी अरब में महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगी रोक हटने के बाद अब महिलाओं को जल्द स्टेडियम मे किसी खेल आयोजन के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती नजर आयेंगी।
पहली बार सऊदी में महिलाओं को स्टेडियम में होने वाले खेल आयोजनों को पुरुषों के साथ बैठकर देखने की इजाजत मिली है। साल 2018 की शुरुआत से महिलाएं, मुख्य शहरों के स्टेडियम के अंदर जा सकेंगी।
अभी तक सिर्फ पुरुषों को प्रवेश देने वाले रियाद के किंग फहद स्टेडियम, जेद्दा के किंग अब्दुल्लाह खेल सिटी और दम्माम में प्रिंस मोहम्मद बिन फहद स्टेडियम ने महिलाओं के बैठने का प्रबंध करना भी शुरू कर दिया है।
इस बदलाव को प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सऊदी अरब के समाज को आधुनिक बनाने के लिए सुधारों का अहम हिस्सा माना जा रहा है। इस पहल को लागू करने के लिए जिन स्टेडियमों को चुना गया है वे पूरे देश में सबसे बड़े और महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
सऊदी में महिलाओं को स्टेडियम में जा कर खेल देखने की मिली अनुमति
पिछला लेख