ताजमहल और मुगलों पर विवादित बयान देने के भाजपा विधायक संगीत सोम के खिलाफ उनकी ही पार्टी के लोग सामने आ गये हैं। दरअसल, सोम के बयान देने की बात को भाजपा मंत्रियों ने उनके निजी विचार होना बताया है।
विधायक संगीत सोम ने मेरठ के सिसौली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि ताजमहल को गद्दारों ने बनवाया है और इसको इतिहास में शामिल नहीं किया जाए। इस दौरान सोम ने मुगल शासकों को लुटेरा भी कहा था। इस बयान के बाद जहां एक ओर भाजपा और राज्य सरकार ने ही इससे किनारा कर लिया वहीं सोम समेत पूरी भाजपा विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई।
इस विवाद को लेकर बीजेपी सरकार के तीन मंत्रियों ने भी सोम के बयान को निजी राय बताते हुए उसका समर्थन करने से मना कर दिया। मंत्री चौधरी लक्ष्मीनाराण सिंह ने कहा कि यह उनकी निजी राय है। ताजमहल देश की धरोहर है। उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि संगीत सोम को लोग अब भूलने लगे हो और उन्होंने इसलिए ऐसा बयान दे दिया हो। वह चर्चा में रहने के लिए इस प्रकार के बयान देते रहते हैं।