आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्डकप में 1 मार्च को भारत के मशहूर शूटर जीतू राय ने स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जीतू ने 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में उन्होंने यह मेडल जीता।
प्रतियोगिता की व्यक्तिगत चैंपियनशिप में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक है। इस इवेंट का रजत पदक अमनप्रीत सिंह ने हासिल किया।
इससे पहले, जीतू ने 28 फरवरी को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता था। भारतीय शूटर ने कुल 216.7 अंक अर्जित किए थे।
इस इवेंट का स्वर्ण पदक जापान के तोमोयुकी मात्सुदा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता था। उन्होंने 240.1 अंक हासिल किए जबकि वियतनाम के विन होआंग 236.6 अंक के साथ रजत पदक अपने नाम करने में सफल रहे।
जीतू राय और हिना सिद्धू ने टूर्नामेंट की 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था। जीतू और हिना की जोड़ी ने जापान के युकारी कोनोशी और टोमोयुकी मत्सुदा की जोड़ी को फाइनल में 5-3 से हराया था।
विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता जीतू ने कहा कि ‘मैं इवेंट से पहले इस बात के लिए काफी उत्साहित था कि आखिर मिक्स्ड का यह इवेंट कैसे होता है’।
शूटिंग विश्वकप में जीतू ने जीता स्वर्ण
पिछला लेख