जम्मू कश्मीर में वरिष्ठ पत्रकार और ‘राइजिंग कश्मीर’ के संपादक शुजात बुख़ारी की हत्या के विरोध में कश्मीर के सभी अख़बारों ने 19 जून को अपने संपादकीय ख़ाली छोड़े दिए. कश्मीर में शुजात बुखारी की हत्या के खिलाफ विरोध जताने का यह तरीका अपनाया अखबार और मीडिया से जुड़े लोगों ने।
बता दें कि 14 जून को शुजात बुख़ारी और उनके दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) हामिद चौधरी और मुमताज़ अवान की श्रीनगर में उनके कार्यालय के बाहर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
सोमवार को श्रीनगर में पत्रकारों ने प्रेस एन्क्लेव, जहां बुखारी को गोली मारी गयी थी, वहां से लाल चौक तक एक शांति मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद हुई कश्मीर एडिटर्स गिल्ड (केईजी) की बैठक में संपादकीय ख़ाली छोड़ने का फैसला लिया गया. केईजी के सदस्य के अनुसार, घाटी में उर्दू और अंग्रेज़ी के करीब 11 अख़बारों ने अपने संपादकीय ख़ाली छोड़े हैं.