मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश में अमेरिका से बेहतर सड़के हैं।
वॉशिंगटन डीसी में रसेल सीनेट हॉल में भारतीय दूतावास के सहयोग से पंडित दीनदयाल उपाध्याय फोरम के शुभारंभ के मौके पर चौहान ने कहा, ‘अगर किसी राज्य को आगे बढ़ाना है तो बुनियादी ढांचे के बिना वो आगे नहीं बढ़ सकता इसके लिए सबसे पहले हमने सड़कें बनवाई।‘
शिवराज ने आगे कहा कि सड़कें भी ऐसी कि जब मैं यहां वॉशिंगटन में हवाईअड्डे पर उतरा और सड़कों पर चलकर आया तो मुझे लगा कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से बेहतर हैं।
सीएम ने आगे कहा कि हमने मध्य प्रदेश में करीब 1.75 लाख किमी सड़कें बनाई। ये सड़कें सभी गांव को जोड़ते हुए बनाई गई।
इस मौके पर चौहान ने मध्य प्रदेश में गरीबी को कम करने के लिए चल रहे प्रयासों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश दुनिया में संभवत: पहला उदाहरण है, जहां पांच वर्षों से कृषि विकास दर लगातार 20 प्रतिशत कायम है।