वॉट्सऐप के को–फाउंडर जेन कॉम ने फेसबुक छोड़ने का फैसला किया है। अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इसकी जानकारी दी।
कॉम का कहना है कि वे खुद को वक्त देना चाहते हैं इसलिए पद छोड़ रहे हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि फेसबुक–वॉट्सऐप सुरक्षा को लेकर उभरे मतभेद इसकी एक वजह हो सकती है।
बता दें कि अपना एनजीओ शुरु करने के लिए पिछले साल ब्रायन एक्टन भी वॉट्सऐप छोड़ चुके हैं।
कॉम ने कहा है कि करीब 10 साल पहले ब्रायन एक्टन के साथ मिलकर उन्होंने वॉट्सऐप की शुरुआत की थी। कई अच्छे लोगों के साथ ये सफर काफी अच्छा रहा है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि मैं इससे आगे बढ़े।
कॉम की इस पोस्ट का जवाब देते हुए फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि उन्हें जेन कॉम की कमी खलेगी। दुनियाभर के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए जो आपने किया और जो मुझे आपसे सीखने को मिला उसके लिए मैं आभारी हूं।