मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में ‘बच्चा चोर गिरोह’ का सदस्य समझ के माड़ा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने बहरूपिये का स्वांग करने वाले एक युवक की बेहरमी से पिटाई कर दी.
दरअसल, जिले में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने के संदेश सोशल मीडिया में वायरल होने से ग्रामीण बेहद डरे–सहमे थे और आक्रोश में आकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.
एक अंग्रेजी अख़बार के अनुसार, पुलिस ने बताया माड़ा थाना क्षेत्र के राजमिलान में साड़ी पहने हुए जिस युवक को बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझ कर बुरी तरह से पीटा है, उस युवक का बच्चा चोर गिरोह से कोई लेना देना नहीं है.
दरअसल, वह माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ढेका में किसी के यहां साड़ी पहनकर नाचने गाने जा रहा था, जिसे रास्ते में लोगों ने बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझ कर बुरी तरह पीट दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुची और युवक को भीड़ के चंगुल से बचाया.
सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में किसी तरह का कोई बच्चा चोर गिरोह नहीं है, केवल वाट्सऐप, फेसबुक व अन्य माध्यम से वायरल हो रहे मैसेज से लोग डरे सहमे हैं.