जिला बांदा, मोहल्ला परसुराम तालाब। 30 अप्रैल को वोट डालने पहुंचे मतदाता नहीं डाल पाए वोट। मुन्नी राजाबाई और विहारी का कहना है कि हम लोग इतनी कड़ी धूप में एक डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर बजरंग विद्यालय वोट डालने आए थे। भाग संख्या 79 में हम वोट डालने के लिए गए तो वहां से हमको भगा दिया गया। वी.एल.ओ. का कहना था कि तुम्हारा नाम लिस्ट में नहीं है।
फूलापती, राजाबाई का कहना है एक दिन पहले हमारे घरों में पर्ची डाल दी गई थी। लेकिन जब हम वोट डालने पहुंचे तो पता चला कि हमारा नाम लिस्ट में नहीं है। एक तरफ सरकार कहती है कि वोट डालना जरूरी है। दूसरी तरफ लिस्ट से नाम ही काट दिए जा रहे हैं। वी.एल.ओ. उदयवीर ने बताया कि हां, कुछ लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं। बबेरू गांव के जेपी शर्मा इंटर कालेज में वूथ बनाया गया था लेकिन लिस्ट में नाम न होने से बालकृष्ण सुदामा और मनोरथ समेत कई लोग वोट नहीं डाल पाए।
वोटर लिस्ट से गायब रहे नाम
पिछला लेख