भारत ने भुवनेश्वर में खेले जा रहे विश्व हॉकी लीग फाइनल्स के बेहद रोमांचक मुकाबले में खिताब की प्रबल दावेदार बेल्जियम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
शूटआउट में भारतीय गोलकीपर ने बेल्जियम के आखिरी मौके को सफल नहीं होने दिया। गोलकीपर आकाश चिकते ने बेल्जियम के खिलाड़ी के गोल का बेहतरीन बचाव किया और इसके साथ भारत ने यह मुकाबला शूटआउट में जीत लिया है।
भारत की तरफ से गुरजंत ने पहला गोल किया। रूपिदंर पाल और हरमनप्रीत ने फिर एक–एक गोल किया। वहीं, बेल्जियम की तरफ से लोयपर्ट ने पहला गोल किया। उसके कुछ ही देर बाद लोयपर्ट ने ही दूसरा गोल दाग गिया।
दोनों टीमों के लिए आखिरी 15 मिनट बेहद महत्वपूर्ण था। उसके कुछ ही देर के बाद बेल्जियम के खिलाड़ी क्यूटर अमेरी एक गोल किया और मुकाबले में भारत की बराबरी कर ली। दोनों ही टीम 3-3 गोल की बराबरी पर थी और आखिरी छह मिनट का खेल बचा था।
शूटआउट मुकाबले में भारत ने 3-2 से बेल्जियम को हरा दिया। शूटआउट में दोनों टीमों ने पांच में से दो –दो मौके गंवाए। भारत की तरफ से अंतिम गोल हरमनप्रीत ने की और भारत मैच जीतने में कामयाब रही।