अम्रीका के मशहूर ख़ुफ़िया विभाग सीआईए ने अपने हालिया संस्करण, ‘वर्ल्ड फैक्टबुक’ में, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को “धार्मिक आतंकवादी संगठन” के रूप में नामित किया है। सीआईए ने इन्हें “राजनीतिक दबाव समूहों” के तहत वर्गीकृत किया है, जो राजनीति में शामिल संगठनों के रूप में परिभाषित हैं या राजनीतिक दबाव डालते हैं लेकिन जिनके नेता विधायी चुनाव के लिए खड़े नहीं हैं।
‘वर्ल्ड फैक्टबुक’ अमेरिकी नीति निर्माताओं के लिए तैयार की जाती है और पूरे अमेरिकी खुफिया समुदाय में समन्वयित की जाती है।
भाजपा के संवाद सेल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक खेमचंद शर्मा ने शुक्रवार को सीआईए के दावों को खारिज बताया। साथ ही इसे ‘फेक न्यूज़’ या ‘नकली खबर’ करार कर, सीआईए के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाने की घोषणा भी की है।