विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2016 में दुनिया भर में टीबी (क्षय रोग) के 1.04 करोड़ नए मामले सामने आए, जिसमें 64 फीसदी के साथ सात देशों में भारत पहले नंबर पर है। भारत में करीब 4.23 लाख मौतें इस रोग के कारण दर्ज की गई हैं।
2016 में टीबी से 17 लाख बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की मौत हुई। हालांकि 2015 के मुकाबले इसमें 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
टीबी से मरने वाले मरीजों की संख्या एचआईवी पॉजिटिव लोगों की मृत्यु को छोड़कर 2015 में 478,000 तथा 2014 में 483,000 रही।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक टीबी रिपोर्ट 2017 के अनुसार, भारत, इंडोनेशिया, चीन, फिलीपींस, पाकिस्तान , नाइजीरिया और साउथ अफ्रीका में इससे गंभीर रूप से प्रभावित है। भारत के अलावा चीन और रूस में 2016 में दर्ज किए मामलों में करीब आधे 4,90,000 मामलें विभिन्न तरह की दवाओं के नकारात्मक प्रभाव से हुई टीबी के है।
जिन देशों में टीबी के मामले ज्यादा है उनमें मुख्य रूप से बीमारी का पता लगाने की संरचना और इलाज करने की सुविधाओं की कमी है।