भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी महिला विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी है। आईसीसी महिला विश्व कप का 11वां संस्करण 24 जून से 23 जुलाई के बीच खेला जाएगा।
टीम की अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को कप्तान निुयक्त किया गया है। भारतीय महिला टीम ने कभी भी विश्व कप पर कब्जा नहीं जमाया है। उसे इस विश्व कप में जगह फरवरी में श्रीलंका में हुए विश्व कप क्वालीफायर जीतने के बाद मिली है।
इस बीच स्मृति मंधाना की टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका में सीरीज खेल रही है। उस टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। देविका वैद्य की जगह मंधाना को टीम में चुना गया है।
मंधाना ने राष्ट्रीय टीम के लिए अंतिम मैच दिसंबर 2016 में एशिया कप के दौरान खेला था। उनके आने से भारत के ऊपरी क्रम को मजबूती मिलेगी।