गुजरात में आज दूसरी बार विजय रूपाणी ने सीएम पद की शपथ ली। गांधीनगर में हुए कार्यक्रम में गवर्नर ओपी कोहली ने विजय रूपाणी को सीएम पद की शपथ दिलाई। इससे पहले रूपाणी 7 अगस्त 2016 में पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे।
विजय रूपाणी के बाद नितिन पटेल ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद मंत्रिमंडल में शामिल किए गए 19 मंत्रियों ने भी शपथ ली।
रूपाणी की नई टीम में पटेल–पाटीदार कम्युनिटी से चुनकर आए 8 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इनमें, नितिन पटेल, आरसी फलदू, सौरभ पटेल, कौशिक पटेल, जयेश रादड़िया, परबतभाई पटेल, ईश्वर सिंह पटेल और किशोर कनानी शामिल हैं।
बता दें कि गुजरात में पटेल–पाटीदार वोटर 20% हैं।
ओबीसी कम्युनिटी से चुनकर आए पांच विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। प्रदीप जाडेजा राजपूत कम्युनिटी से आते हैं। इन्हें भी मंत्री बनाया गया है।
आदिवासी समुदाय के दो लोगों रूपाणी की टीम में जगह दी गई है। वहीं, दलित समुदाय के मंत्री ईश्वर भाई परमार बनने वाले इकलौते नेता हैं।
गांधीनगर में हुए शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली सहित 30 केंद्रीय मंत्री पहुंचे। समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के 18 मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।
विजय रूपाणी दूसरी बार बने गुजरात के मुख्यमंत्री
पिछला लेख