जिला वाराणसी का नगर क्षेत्र बड़ी पियरी बागबगरियार में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। लोगों का आरोप है कि गांव का ही परवेज आलम दुबई में नौकरी दिलाने के लिए साल भर पहले तीन लोगों से डेढ़ लाख रुपिया लिया था। अभी तक नौकरी नहीं दिलाया और न ही पैसा वापस किया।
फारूख ने बताया कि परवेज आलम बोला था, कि वहां कम्पनी का कम आया हुआ है, अगर आपका कम नहीं हुआ, तो आपका पैसा वापस हो जायेगा। एक साल हो गया पैसा लिए हुए, 80 हजार रूपये लिया है। जब भी जायें, तो वादा पर वादा देता था। इस्लाम ने बताया कि 80 हजार रूपये लिया था। हम कई लोग हैं जिनका वो पैसा लेकर केवल घुमा रहा है।
अफरोज अली का कहना है कि कम से कम 40 से 50 लोगों का पैसा लिया है। मैं पचासों से अनुरोध करता हूँ कि ऐसे लोगों के झांसे में न आयें और ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। इसके लिए कप्तान, जिला अधिकारी सब के पास अप्लिकेशन दिया, तो उन्होंने आश्वासन दिया है कि आपके साथ इंसाफ होगा। थाना इंचार्ज अजीत कुमार मिश्रा का कहना है कि उसकी जाँच चल रही है, जैसे ही रिपोर्ट आ जाएगी, वैसे ही कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर: सुशीला
Published on May 15, 2018