चर्चित पत्रिका गृहलक्ष्मी ने अपने कवर पेज पर एक मलयालम मॉडल की तस्वीर प्रकाशित की है। जिस तस्वीर की लोग जम कर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, मॉडल जीलू जोसेफ की फोटो कवर पेज पर बच्चे को स्तनपान कराते हुए लगाई गई है। इसका मकसद सार्वजनिक जगहों पर माताओं द्वारा स्तनपान कराने को लेकर गलत नजर से देखे जाने को चुनौती देना है।
बता दें कि केरल के एक मीडिया हाउस की ओर से महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर स्तनपान कराने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के जरिए महिलाओं को जागरुक किया जा रहा है।
इसी सिलसिले में मॉडल जोसेफ से जब पूछा गया कि क्या आपको इस तरह के अभियान से जुड़ने से पहले कोई आशंका थी। इस पर उन्होंने कहा कि मैं केवल उन चीजों को करती हूं जो मुझे लगता है कि मेरे लिए सही है, यही कारण है कि मुझे इस अभियान से जुड़ने में संकोच नहीं हुआ।
जोसेफ का कहना है कि उनके इस कदम का परिवार ने विरोध किया। उनकी मां और दो बहनें केरल के इडुक्की जिले के कुमिली में रहती हैं। उन्होंने कहा कि परिजनों के मना करने का मैं सम्मान करती हूं, लेकिन जो मुझे अच्छा लगता है उसे करने से कोई नहीं रोक सकता।