भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में रजत पदक जीता। जापान की नोजोमि ओकुहारा के खिलाफ फाइनल मैच खेलते हुए सिंधु ने अंतिम क्षणों तक जम के खेला लेकिन मैच ओकुहारा जीती।
बहुत ही रोमांचक मैच रहा फाइनल, और दोनों खिलाडियों ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से खेला। ये मैच बैडमिंटन के खेल में एक रिकॉर्ड भी बना गया, इस रूप में खेले गए मैच में ये सबसे लम्बा मैच रहा, जिसने सिन्धु और ओकूहारा के प्रधान बल की परीक्षा हुई। और दोनों ही परीक्षा में खरे उतरे।
तीन गेम और तकरीबन 2 घंटे तक चले मुकाबले में निजोमी ओकुहारा ने 19-21, 22-20, 20-22 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों ने अंत तक हार नहीं मानी, और दोनों के बीच एक–एक अंक के लिए आखिर तक लड़ाई चलती रही।
सिंधू का विश्व चैंपियनशिप में ये तीसरा पदक है। इससे पहले वो साल 2013, 2014 में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।
वहीँ साइना नेहवाल ने इसी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता, और इस तरह हमारी दोनों खिलाडियों ने भारत का नाम रोशन किया।