जिला महोबा, गांव तेईया। मछली पालने वाले ठेकेदारों ने तहसील दिवस में दरखास दी है कि बंधे के पानी से किसान करते है जिससे मछली पालने में बहुत परेशानी आती है।
मुन्ना का कहना है कि मछली पालन में इस साल पांच लाख खर्च हुए है तीन साल का ठेका लिया है। संतोष ने बताया कि सिंचाई के बारे में हमको कुछ नहीं कहना है। ठेकेदार ब्रजलाल ने बताया कि तीन साल के लिए पन्द्रह लाख चौरानबे हजार का ठेका लिया है।
प्रधान प्रतिनिधी देवीदीन हरकुंवार का कहना है कि बांध का पानी निकलने से जानवरों को पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा।
मत्स्य पालन के फील्ड सुपर वाईजर दीपक मिश्रा का कहना है कि ब्रजलाल कई शिकायत आने पर विभाग कई तरफ से कार्यवाही होगी।
बाईलाइन-श्यामकली
Published on Nov 7, 2017
बंधा से पानी निकालने पर रोक लगी, तो लोगों ने दी अर्ज़ी, देखिये महोबा से ये स्टोरी
पिछला लेख