जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर मुहल्ला नयापुरा बिजली के खम्भन में लगे तारन से करेंट उतर रओ। बिजली विभाग में शिकायत करबे के बाद भी जा समस्या को दूर नइ करो गओ जीके कारन 7 जुलाई को रामू की करेंट लगबे से मौत हो गयी। और जून के महिना में एक मोड़ी को भी करेंट लग गओ तो।जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर मुहल्ला नयापुरा नयापुर मुहल्ला में बिजली के खम्भन में लगे तारन से करेंट उतर रओ। बिजली विभाग में शिकायत करबे के बाद भी जा समस्या को दूर नइ करो गओ जीके कारन 7 जुलाई को रामू की करेंट लगबे से मौत हो गयी। और जून के महिना में एक मोड़ी को भी करेंट लग गओ तो। बिजली विभाग वालिन को कबो हे के उन्हें जा घटना बारे में कछू नइ पतो। बांदा जांच के लाने टीम भेज हे। जांच के बाद ही रामू के परिवार वालिन को सहायता दई जेहे। गोरे लाल रामू के बाप ने बताई के खम्भा के पास पानी भरबे गओ तो उतई टोटी लगी खडो भओ सोई करेंट लग गओ तार से। जब सबने बताई तो हम ओरे गये लेकिन बचो नइया। रामू की पत्नी लक्ष्मी ने बताई के करेंट लग गओ सो ख़त्म हो गये। हमाय दो मोड़ा एक मोड़ी हे कैसे का करे हम। छेदी लाल और पार्वती रामू के रिश्तेदार ने बताई के बिजली विभाग की लापरवाही से भई जा घटना। अगर पहले सही हो जाती तो काय को होती जो घटना। हम अब बिजली विभाग को छोड़े नइ उनके ऊपर कारवाही कर हे। हमे बोहतई दुख हे अपने मोड़ा को। दो मोड़ा हते हमे एक दिल्ली में रत।
रिपोर्टर- श्यामकली
11/07/2017 को प्रकाशित