स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए लुधियाना जिला प्रशासन ने सेल्फी के बढ़ते शौक को देखते हुए एक ऐसा अभियान शुरू किया है जिसमें लोगों को पंजाब सरकार की मदद से बने शौचालयों के साथ फोटो खींचकर देनी हैं। इन तस्वीरों को देखकर प्रशासन सबसे स्वच्छ शौचालय के मालिक को 2 अक्टूबर के दिन सम्मानित करेगा।
लुधियाना के उप-आयुक्त रवि भगत ने बताया कि इस अभियान में पंजाब सरकार और भारती फाउण्डेशन की सहायता से बने शौचालयों के लाभार्थियों से शौचालय के साथ सेल्फी लेने का निवेदन किया गया है और सबसे स्वच्छ और सभी सुविधाओं से लैस शौचालयों के मालिक को सम्मानित किया जाएगा।
सेल्फी देने की आखिरी तारीख 30 सितम्बर तक है और 2 अक्टूबर के दिन स्वच्छ और सभी सुविधा का प्रयोग करने वाले शौचालय के मालिक को लुधियाना के उप-आयुक्त सम्मानित करेंगे।