लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कई मंत्री और ऊंचे पदों के अधिकारी अब लाल नहीं नीली बत्ती में चलेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंत्रियों के साथ जिला जज समेत कई अन्य अधिकारियों को लाल बत्ती वाली गाड़ी की जगह नीली बत्ती वाली गाड़ी में चलने का आदेश दिया है।
सरकार ने आदेश जारी कर दिए है। पिछले दिनों लाल-नीली बत्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के दिए गए सख्त आदेशों के बाद यह बदलाव किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने केवल उच्च संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को ही लालबत्ती देने का निर्देश दे रखा है। कोर्ट के इस रवैये को देख सरकार ने मंत्रियों की लाल बत्ती वापस ले ली।
परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव कुमार अरविंद सिंह देव ने लाल-नीली बत्ती लगाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। रिटायर न्यायाधीश भी अब लालबत्ती नहीं लगा पाएंगे।