सवाल:-हाय लव गुरु, मायसेल्फ हेमंत। मुझे अपने मोहल्ले की एक लड़की से प्या र हो गया है, उसका नाम मेह्रुनिस्सा है। अपने नाम जैसे ही खूबसूरत है। वो भी मुझे लाइक करती है, मेरे सारे फेसबुक फोटो को प्या र करती है, हम आइस क्री म भी खाने गए थे साथ एक शाम, और अब तो ऐसा ला रहा है की जल्द शादी की बात भी करेंगे। पर मेरे बड़े भाई ने मुझे कह दिया है की बाकी मैं जो कुछ भी करू, पर शादी बात नहीं करू। उसके मुसलमान होने पर उन्हें ऐतराज़ है, और मुझे पता की मम्मी पापा को भी होगा। पर ऐसे नियम क्यूँ हैं समाज में, और अब मेह्रुनिस्सा और मुझे क्या करना चाहि हि ए? भागने के अलावा कोई और चारा नज़र नहीं आ रहा अब।
जवाब:- हेमंत! दुनिया में बहुत सारे नियम और कानून हैं पर ऐसी कोई नियम और कानून नहीं बनी है जो दो दिलवालों को तोड़ सके। अगर आप दोनों एक दूसरे से बहुत प्या र करते ंहैं और उस प्या र से बढ़कर आपके लिए कोई और नहीं तो आप दोनों कोर्ट मैरिज कर सकते हैं।पहले आप दोनों लोग अपने घर वालों को प्या र से बताने और मानाने की कोशि श करिए, शायद मान जाएँ। कोई भी फैसला लेने से पहले ये जरूर सोच लीजि एगा कि कुछ लोगों की नज़र में आप न सिर्फ सिर्फ दो परिवार के बल्कि दो समुदाय के दुश्मन हो जायेंगे। लेकिन वो कहावत है ना कि प्या र किया तो डरना क्या । हाँ, पर आपने अपनी उम्र नहीं बताई, ये मानके चल रहे हैं की आप दोनों बालिगं है?
22/03/2017 को प्रकाशित