जिला ललितपुर,गांव सीतापुर| बिजली की तार से फाल्ट मारने के कारण 14 सितम्बर को राजा बेटी के घर में आग लग गई जिससे घर का सारा सामान जल गया और लाखों का नुकसान हो गया है|ऐसे में अभी तक इस परिवार को कोई मदद नहीं मिली है|लेखपाल घनाराम का कहना है कि अभी कोइ सहायता नहीं दी गई है|यह बिजली विभाग का मामला है सहायता भी वही करेंगे|
राजाबेटी का कहना है कि घर में कोई नहीं था तब बिजली के फाल्ट से आग लगी है| इतने साल की कमाई जल कर राख हो गई है कुछ खाने को बचा है न कुछ पहनने को बचा है|अपना जलता घर देख के मैं तो बेहोश हो गई| शंकर कुशवाहा का कहना है कि जब घर में आग लगी हम लोग खेत में थे| तब पड़ोस के लोगों ने आग लगने कि सूचना दी है|मालती ने बताया कि जब आग बुझ गयी है तब लेखपाल आया है और सरकारी सहायता देने का भरोसा दिया है|
बाईलाइन-राजकुमारी
19/09/2017 को प्रकाशित