ललितपुर जिले के सतवांसा गांव में सफाई के अभाव में नालियां गंदगी से फुल थी। नालियों का गंदा पानी कच्ची सड़क पर भर जाने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया था। खबर लहरिया की रिपोर्टिंग बाद स्वच्छता को लेकर गम्भीर हुआ प्रशासन, अब इस गांव में बराबर सफाई हो रही है और सीसी रोड़ का निर्माण भी शुरू हो गया है।
सोमवती ने बताया कि पहले बहुत नाली में गंदगी भरी रहती थी, लेकिन अब साफ सफाई रहती है। जब से खबर लहरिया ने न्यूज निकाली है, तब से सब लोग चैन की नींद सोते हैं। पहले मच्छर के काटने से मलेरिया व अन्य प्रकार की बीमारियाँ फैलती थी, लेकिन अब काफी रोक लग गया है। श्री सुखपाल सिंह ने बताया कि पहले गाड़ी निकालने में बहुत दिक्कत होती थी लेकिन अब सीसी रोड बनने से काफी राहत हो जाएगी। बैजन्ती ने बताया कि गंदगी के कारण मलेरिया और अन्य बीमारी होती थी लेकिन जब से खबर लहरिया ने खबर निकाली तो काफी सफाई रहती है। ये बदलाव तीन महीने बाद आया है।
रिपोर्टर: राजकुमारी
Published on May 14, 2018